ओलम्पिक दिवस के अवसर पर भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आँनलाइन ताइक्वांडो पुमशे प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने बताया कि अंतरराष्ट्रिय ओलम्पिक समिति की स्थापना 23 जुन 1894 को हुई थी तब से प्रत्येक साल 23 जुन को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस मनाया जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ताइक्वांडो ओलम्पिक खेलो में शामिल हैं। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है – सिनियर वर्ग मे गोल्ड जेम्स, सिलवर मो नाजिम । जूनियर वर्ग मे गोल्ड रिसव कुमार , सिलवर कुणाल कुमार ।

कैडैट वर्ग मे गोल्ड जयंत, सिलवर प्रियान्शु।कैडैट बालिका वर्ग मे गोल्ड जिनी ख़ातून, सिलवर मेघा कुमारी। सबजूनियर वर्ग मे गोल्ड अरमान खान, सिलवर अभिनव। सब जूनियर बालिका वर्ग मे गोल्ड रितु, सिलवर सोनाक्षी। प्रतियोगिता के मूख्य निणार्यक घनश्याम प्रसाद (राष्ट्रीय रेफरी) थे।