
नवगछिया : दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने गुरुवार को पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) नवगछिया, सभी अंचल निरीक्षक और थानाध्यक्ष शामिल हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैठक में धनतेरस, दीपावली, काली पूजा और छठ महापर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसपी ने कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काली पूजा में बिना लाइसेंस के एक भी प्रतिमा स्थापित नहीं होगी। काली पूजा और छठ पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। लाउडस्पीकर भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा। इसका सख्ती से अनुपालन कराएं।
विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। छठ घाटों का निरीक्षण, छठ घाटों के रास्तों का सत्यापन, सुरक्षित दूरी तक बैरिकेडिंग कराएं। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर एसडीपीओ जवानों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। निजी नावों के परिचालन पर पूर्णतः रोक रहेगी। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करें। पिछले पांच साल में थाना क्षेत्र में घटित साम्प्रदायिक घटना के मद्देनजर विशेष निगरानी करेंगे। ऐसे मामलों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करें। उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व में आतिशबाजी पर रोक रहेगी।