
नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के नरकटिया में श्रीमद्भागवत महापुराण का सप्त दिवसीय आयोजन चल रहा है। पंचम दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीला का वर्णन किया गया। कथाब्यास मांगन बाबा ने कहा कि भगवद गीता में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म और बाल लीला शानदार हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भगवान श्रीकृष्ण ने भाद्रपद कृष्ण अष्टमी की आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में वसुदेव और देवकी के गर्भ से जन्म लिया। यह तिथि देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है।
द्वापर युग में राजा उग्रसेन और उनके पुत्र कंस का उल्लेख हुआ, जिसने अपने पिता को गद्दी से उतार दिया। देवकी और वसुदेव की कैद में भगवान प्रकट हुए और आदेश दिया कि उन्हें नंदजी के घर भेजा जाए और वहां जन्मी कन्या कंस को दी जाए। भगवान ने कहा कि सब ठीक होगा और सहायता मिलेगी।.