नवगछिया । नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार और एसडीपीओ ओमप्रकाश ने रविवार को जाह्नवी चौक महादेवपुर गंगा घाट पर श्रावणी मेला को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एसडीओ ने कहा कि गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी।

वहीं, एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर जगह चिह्नित कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा। बता दें कि सावन माह में यहां पूरे माह बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं और यहां से जलभर अगुवानी, देवघर, अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) समेत अन्य जगहों के लिए रवाना होते हैं। इस मौके पर सीओ अनिल भूषण, बीडीओ राजीव रंजन कुमार, जिला पार्षद पति विजय कुमार मंडल आदि मौजूद थे।