नवगछिया – पुराने साल की विदाई एवं नए साल के आगमन पर श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में 31 वां श्री श्याम महोत्सव स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस बार यह महोत्सव का कार्यक्रम छोटे रूप में मारवाड़ी विवाह भवन में किया गया.

जिसमें भजन गायक कोलकाता से नरेंद्र सोनी, अनुश्री शर्मा, अभिषेक दधीच (कटिहार) के द्वारा “ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल सांवरिया तेरे दर पर मनाएंगे” दरबार सावरिया एसो सजो प्यारो’ नजर कदे ना लागे नजर कदे ना लागे, किसने सजाया तुझको मोहन बड़ो प्यारो लागे बडो सोनो लागे आदि भजनों पर भक्तों को खूब झुमाया गया. पंडाल की रूपरेखा बिहार टेंट नवगछिया द्वारा किया गया एवं फूलों की सजावट के लिए बंगाल के कारीगरों को लगाया गया था.

रात्रि 12:00 बजे नए साल के आगमन पर बाबा को खूब रिझाया गया एवं आतिशबाजी भी हुई. सभी भक्तों ने बाबा के आगे नए साल पर शीश झुका आशीर्वाद प्राप्त किया. भजन का कार्यक्रम 31 दिसंबर संध्या 7:00 बजे से लेकर रात्रि 2:00 बजे तक हुआ और जात का कार्यक्रम आज शुक्रवार को सुबह से प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 बजे तक समाप्त हो जाएगा.

Whatsapp group Join

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव वरुण केजरीवाल, संतोष यादुका, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया, शंभू रुंगटा, अनिल केजरीवाल, शिव डोकानिया, रॉकी भारतीया, संदीप चिरानियां, रुपेश रुंगटा, शिव अग्रवाल, मनोज चौधरी, हनी केजरीवाल, केशव सरार्फ, अंशु उदयपुरिया, सौरभ रुंगटा, वेद प्रकाश मावन्डिया आदि लगे हुए हैं