
नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा और नवगछिया “जागृति” शाखा ने श्री रामनवमी के अवसर पर एक भव्य निशान शोभायात्रा आयोजित की, जिसमें लोगों ने उत्साह से भाग लिया। इस यात्रा में नवगछिया, तेतरी, मिल टोला, नया टोला और नेशनल हाईवे का दौरा करते हुए भक्त निशान हाथों में लिए “जय श्री राम, एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम” का उद्घोष करते हुए नवगछिया पंचमुखी धाम (नवादा) पहुँचे। वहां, सभी ने श्रद्धापूर्वक निशान पंचमुखी बाला जी को समर्पित किए।
इस शोभायात्रा में लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने पूरे नगर को भगवा रंग में रंग दिया, चारों ओर “जय श्री राम” के झंडे लहराते दिखे। इस आयोजन में न केवल युवा, बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। मारवाड़ी युवा मंच ने मारवाड़ी विवाह भवन के पास नींबू, बादाम, बेल के शर्बत, पुदीना आम का शर्बत और पानी की व्यवस्था की, जिससे करीब 5,000 श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान की गई।
इस सेवा में सभी का सहयोग मिला, जिसमें विशेष योगदान शाखा अध्यक्ष चेतन मुनका, सचिव दीपक मावंडिया, पारस खेमका, सौरभ नारनोली, दिनेश केडिया, रमेश चौधरी, विवेक वर्मा, नंदू रूंगटा, मनोज सर्राफ, साहिल वर्मा, पंकज सर्राफ, मनोज चौधरी, रवि सर्राफ, कमल टिबड़ेवाल, गोविंद केडिया, सुमित चिरानियाँ, हरेराम, विपिन के, राम चिरानियाँ, शव चौधरी, और महिला शाखा की बबिता वर्मा, सपना शर्मा, रिम्पा केडिया, शालिनी चिरानियाँ, कविता अग्रवाल ने कार्य किया। यह जानकारी मंच प्रवक्ता सुभाष चन्द्र वर्मा (सोनी) द्वारा उपलब्ध कराई गई।