नवगछिया । श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन और स्वामी शिव प्रेमानंद भाई जी के संयोजन में नवगछिया स्थित ‘शिवशक्ति योगपीठ’ में आयोजित ‘श्रावण-झूलनोत्सव’ सह ‘रूद्राभिषेक महोत्सव’ के अंतिम दिन विधायक शंकर सिंह एवं उनकी पत्नी जिप सदस्य प्रतिमा कुमारी, सिंघिया मकंदपुर के संरक्षक नीलेश कुमार झा सपत्नीक सहित 18 दंपती ने श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में रूद्राभिषेक किया। इस दौरान सत्संग समारोह में पं.चंद्रकांत, पं.प्रेम शंकर भारती, प्रो.(डॉ.)ज्योतीन्द्र चौधरी, कुंदन बाबा, शिव शरण पोद्दार सिया बाबू एवं गीतकार राजकुमार सहित कई विद्वानों ने विषय सम्मत उद्गार व्यक्त किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रो.(डॉ.)ज्योतीन्द्र चौधरी ने गुरु भक्ति पर जोर दिया तो पं.प्रेमशंकर भारती ने रामायण की कथा के माध्यम से भगवान राम को चरित्र में उतारने की बात कही। पं.चन्द्रकांत जी ने कहा- जीवन को सफल बनाने के लिए सत्संग को अपना ही पड़ेगा। शिव शरण पोद्दार सिया बाबू ने कहा- गुरु के प्रति निर्मल भक्ति ही हमें शक्ति प्रदान कर सकती है। गीतकार राजकुमार ने महोत्सव के मूल में बैठे परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की विशालता की ओर लोगों को आकृष्ट करते हुये कहा कि-‘राज’ आगमानंद जी होते जिनके पास।

निश्चित उनके पास ही, होता है उल्लास। अर्थात परमहंस स्वामी आगमानंद जी जैसे सिद्ध एवं समर्थ गुरु जिनके भी पास होते है, निश्चित ही वे किसी भी विपरीत परिस्थिति को पार कर उल्लास के साथ जीवन व्यतीत करते हैं। क्योंकि ऐसे संत का आगमन ही लोककल्याणार्थ होता है।भजन गायक सुबोध जी,केशव जी, अरुण ठाकुर जी सहित कई गायक कलाकार, बीच-बीच में भजन को सुनाकर माहौल को भक्तिमय बनाये रखे। गायन के साथ हारमोनियम पर क्रमशः अशोक महाराज जी,हरिनारायण ब्रह्मचारी जी,बेंजो पर केशव जी और तबला पर बबलू जी, धर्मानंद जी, पुष्कर जी बने रहे।

श्रावणी पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर भारी भीड़ के बीच मनोरंजन प्रसाद सिंह, ब्रह्मचारी बाबा, रमण जी, बंशीधर यादव, रूपेश कुमार, विवेक कुमार, आलोक कुंदन, मधु जी, आशु जी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। महाप्रसाद वितरण व्यवस्था से लेकर आगत अतिथियों एवं श्रद्धालु श्रोताओं सहित भगवान की सेवा-भक्ति में मिल्टन जी, रमण जी, राजेश जी, मनीष जी, धर्मेंद्र जी, दयानंद जी, सुमन जी, केशव जी और बालक जी सहित कई गुरुभक्त कार्यक्रम के अंत तक भक्ति भाव से अपनी सेवा देते रहे। मंचसंचालन कुशल संचालक चंदन जी ने किया।