
नवगछिया : अनुमंडल के सभी प्रखंडों के गांवों में शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया गया। नवगछिया के जामा मस्जिद, अजनी मस्जिद, खरीक के ध्रुबगंज, मीरजाफरी, रंगरा, गोपालपुर, इस्माईलपुर में बकरीद का त्योहार एक-दूसरे को बधाई देकर मनाया गया। नवगछिया बाजार में नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव, पार्षद मुन्ना भगत, शाहजहां ने बाजार के अलावे उजानी सहित अन्य जगहों पर जाकर लोगों को बकरीद की बधाई दी। पूर्व मुखिया कमरूज्जमा अंसारी, खरीक बाजार में पूर्व उप मुखिया आजाद अंसारी के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने पूरे गांव में घूम-घूम कर एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वही कुर्बानी का त्योहार बकरीद पर शनिवार को बिहपुर के खानका-ए-आलिया फरीदिया मोहब्बतिया में हजरत अली कौनेन खां फरीदी और नायब सज्जादानशींन हजरत मौलाना अली शव्बर खां फरीदी ने खानका पहुंच रहे लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी। दोनों ने बताया कि कुर्बानी के त्योहार बकरीद हमें हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत को बरकरार रखने और आपसी भाईचारे का पैगाम देता है। वहीं बिहपुर, मिलकी, बभनगामा, गौरीपुर, झंडापुर, औलियाबाद, नन्हकार, सोहड़ी आदि जगहों के मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की।
जिसमे प्रखंड के बलहा ईदगाह, नारायणपुर, मधुरापुर, नवटोलिया, मनोहरपुर और बीरबन्ना में शनिवार को कुर्बानी ईद-उल-अजहा पर्व का नवाज अदा सुबह किया गया। नवाज के बाद एक दूसरे से मिलकर गिला-शिकवा मिटाया गया। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने सभी जगह पुलिस बल के साथ निगरानी की। अनुमंडल के निर्देश पर सभी जगह दण्डाधिकारी और पदाधिकारी तैनात रहे।