
नवगछिया| रंगरा के सहौरा निवासी शहीद आर्मी के जवान सुमन यादव की तेरहवीं पर शनिवार को ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी। प्रमुख संजीव यादव ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आयोजक हीरालाल यादव ने कहा कि शहीद सुमन की शहादत पर सभी को गर्व है। शहीद के भाई पवन यादव, रमन यादव, सुजीत यादव ने भाई के वीरता पर गर्व महसूस किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर सूबेदार विनोद सिंह, कैप्टन प्रशांत, मुखिया बबीता देवी, शिव कुमार, मुक्तीनाथ आदि मौजूद थे।