नवगछिया : कदवा के गोलटोला स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शनिवार को भाकपा–माले ने शहीद कॉमरेड महेश्वर भगत और कॉमरेड उदय भगत की 34वीं शहादत दिवस पर संकल्प सभा आयोजित की। सभा में मुख्य अतिथि भाकपा–माले के राज्य कमिटी सदस्य और अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवसागर शर्मा, भाकपा–माले के राज्य कमिटी सदस्य और ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्याय एसके शर्मा, पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी व पूर्णिया जिला सचिव विजय कुमार आदि राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं ने भी शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड संथालजी उर्फ फागू मंडल के द्वारा झंडोत्तोलन से की गयी। इसके बाद सामूहिक रुप से शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर शहीद कॉमरेड प्रशांत चौधरी, महेंद्र पंडित, विवेका राय, गंगा मंडल आदि को श्रद्धांजलि दी गयी।

वक्ताओं ने शहीदों को याद करते हुए उनके संघर्षों की विस्तृत चर्चा की। वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर संवाद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार से आम लोग त्रस्त है। कहा कि आइए शहीदों की क्रांतिकारी परपंरा को बुलंद करने का संकल्प लें और अपने अधिकार की रक्षा की लड़ाई का मजबूत भागीदार बनें।