नवगछिया में सोमवार को सोनबर्षा रामनगर में श्री विष्णु महायज्ञ चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं आ रहे हैं। श्रद्धालु बिहपुर, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, बांका, भागलपुर और बेगूसराय जैसे जिलों से भाग ले रहे हैं।
महायज्ञ के सातवें दिन विद्वान पंडितों ने हवन, पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण को भक्तिमय बना दिया है। कथावाचिका और कथावाचक ने प्रवचन दिया, जिससे श्रद्धालुओं ने लाभ लिया।
प्रेमासखी और प्रसिद्ध कथावाचक सतानंद महाराज के प्रवचन 12 फरवरी तक होंगे। हर रोज भजन और रासलीला रात में आयोजित हो रही है, और सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।.













