
नवगछिया : विषहारी पूजा के अवसर पर इस बार नवगछिया में अधिकांश जगहों पर प्रतिमा स्थापित नहीं होगी. नाग कलश से पूजा संपन्न करायी जाएगी. इसके साथ 18 अगस्त को विसर्जन शोभायात्रा भी नहीं निकाली जायेगी. यह निर्णय बुधवार को नवगछिया में छोटी ठाकुरबाड़ी रोड स्थित बिहुला विषहरी पूजा समिति की एक संक्षिप्त बैठक में लिया गया.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुजा समिति के विमल किशोर पोद्दार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए प्रशासन के दिए निर्देशों पर इस बार पुजा समारोह में ना ही पंडाल का निर्माण किया जाएगा और ना ही किसी प्रकार का मेला और आयोजन नही किया जाएगा. पुजा समिति से जुड़े मुकेश राणा और कुणाल गुप्ता ने बताया कि प्रशासन के दिशा निर्देश को देखते हुए नवगछिया वासियों को नवगछिया की बेटी बिहुला विषहरी की पुजा अपने अपने घरों में भी करना चाहिए.
वहीं बताया गया कि 17 अगस्त को बिहुला-बाला लखेंद्र की शादी मंदिर में सिर्फ पुजा समिति के सदस्यों के उपस्थित में ही संपन्न करायी जाएगी. समिति ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से सभी पुजा स्थलों के आसपास सेनिटाइजेशन कराने व सुमचित साफ सफाई की व्यवस्था की मांग की है.