नवगछिया : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ी हलालपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर द राइजिंग इंडिया चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली के तहत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत, संस्था के संस्थापक सुनील चौधरी के अलावा कनक प्रिया, शिवानी सिंह, भोजपुरी कलाकार रिया झा एवं प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे ।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत के द्वारा शिक्षकों को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत ने कहा हमारे जीवन में शिक्षा और शिक्षक दोनों ही बहुत जरूरी है क्योंकि हमारी जिंदगी को संवारने में हमारे माता-पिता के बाद उनकी भूमिका सबसे अहम होती है माता-पिता हमारे भगवान होते हैं उसी प्रकार हमारे गुरु में भी ईश्वर का वास होता है।

यह भी सच है कि बिना शिक्षक के हमें शिक्षा और ज्ञान नहीं मिल सकता इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों की सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तत्पश्चात अध्यक्ष प्रवीण भगत द्वारा बच्चों के बीच बैग का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता कुणाल गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष दीपक भगत, मिलन सागर ,प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र गुप्ता शिक्षक सुजीत कुमार सागर कुमार एवं सैकड़ो की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।