नवगछिया : विश्व वन्य प्राणी सप्ताह के तहत गुरुवार को सुंदरवन में गरुड़ दिवस मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार ने घोषणा की कि जल्द ही कदवा के स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के तहत कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, फुटबाल व क्रिकेट किट का वितरण किया जायेगा। वहीं डीएफओ श्वेता कुमारी ने कृषि वानिकी योजना के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गरुड़ों के कारण ही कदवा का नाम बिहार ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ऐसे में गरुड़ों के प्रजनन के लिए कदवा क्षेत्र में अधिकाधिक संख्या में कदंब, सेमल, पीपल, पाकड़, गूलर व गम्हार समेत इसके जैसे अन्य पौधों को लगाना होगा। इसके पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में गरुड़ सेविका ज्योति कुमारी व सविता कुमारी ने गरुड़ गान किया। अतिथियों का स्वागत जयनंदन मंडल ने किया। बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य अरविंद मिश्र ने कहा कि हमें अब हरेक तीन अक्टूबर को गरुड़ दिवस की बधाई जैसे संदेशों का आदान-प्रदान करना चाहिए।

ताकि लोग गरुड़ व इस दिवस को लेकर जागरूक हो सकें। इस मौके पर वीडियो के जरिए बीएनएचएस के शोधार्थी अभय राय व रेस्क्यूअर मो. अरशद हुसैन ने विषैले व विषहीन सांपों के बारे में जानकारी दी। इसके क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक व डीएफओ ने गरुड़ सेविअर, गरुड़ गार्जियन और गरुड़ सेविकाओं को अंग वस्त्र, टी शर्ट व साड़ियां प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। वहीं विदा करते हुए उन्हें एक-एक चूहेदानी व कदंब का पौधा भेंट किया। इस मौके पर रेंजर रूपम सिंह, बीएनएचएस के शोधार्थी वर्तिका पटेल, अभिलाष आर, सुष्मित बोले आदि की मौजूदगी रही।