खरीक : लगातार दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शनिवार की देर रात से अहले सुबह तक हुई तेज बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से ठंड का अहसास होने लगा है। अचानक मौसम में बदलाव होने के कारण लोग सर्दी-खांसी, बुखार से पीड़ित हो रहे हैं।
दूसरी ओर मुख्य सड़क से लेकर गांव की गलियों तक में बारिश का पानी जमा हो गया है। इससे त्योहारी सीजन में लोगों की सारी तैयारी फीकी हो गई। सड़क पर कीचड़ हो जाने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। खरीक के विश्वकर्मा चौक से मीरजाफरी जाने वाली सड़क पर एक फीट पानी जमा हो गया है। इससे राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से पानी की निकासी कराने की मांग की है। इधर, पीएचसी प्रभारी डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है।
इस स्थिति में हर आयु वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है। खासकर जो व्यक्ति पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो उनको अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को समय पर भोजन और नियमित रूप से दवा का सेवन करना जरूरी है।