चोरहर पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने सोमवार को अपने पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय सुराहा, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय बगड़ी, मध्य विद्यालय चोरहर समेत अन्य विद्यालयों में नामांकित बच्चों के बीच अपने निजी खर्च से स्कूल बैग वितरण की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को मिटाने और बेहतर समाज निर्माण की एकमात्र और सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है। शिक्षा ही एक ऐसा साधन है, जो हर समस्याओं का समाधान कर सकता है। शिक्षा के बिना बेहतर समाज निर्माण की नींव नहीं रखी जा सकती है।

इसलिए, मैं अपने तमाम पंचायत वासियों से अपील करती हूं कि तमाम चुनौतियों के बाबजूद भी अपने-अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। तभी आपका बेहतर परिवार और समाज होगा। वहीं, इस मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्त्ता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि व्यक्तिगत और सामाजिक विकास का सबसे बेहतर और एकमात्र मार्ग शिक्षा ही है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार, जुल्मी मंडल, एच एम कस्तूरी दास, प्रेमलता कुमारी, मनोहर कुमार, उप मुखिया रंजीत सिंह, वार्ड सदस्य श्रीमंत शर्मा, संजय साह आदि मौजूद थे।