
विक्रमशिला पुल पर गुरुवार अलसुबह दो ट्रकों के खराब होने से करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान पुल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी। पुल पर जाम की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर वन वे ट्रैफिक कराकर गाड़ियों का परिचालन बहाल किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सुबह छह बजे से लगा जाम दस बजे तक सामान्य हो पाया। परबत्ता के तरफ खराब हुई गाड़ियों को क्रेन की मदद से पुल से हटाया गया। इसके बाद परिचालन सामान्य हो पाया। इस वजह से घंटों सवारी गाड़ी पुल पर फंसी रहीं और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक डीएसपी आरके झा ने कहा कि ट्रक खराब होने की वजह से गाड़ियों का परिचालन कुछ देर के लिए रुका था। मगर वन-वे ट्रैफिक कराकर जाम हटवाया गया। वहीं, घंटाघर के पास भी दोपहर में लोग जाम में फंसे रहे।
जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि नाला निर्माण कार्य चलने की वजह से कभी-कभार लंबा जाम लग जाता है। प्रदीप कुमार ने कहा कि जाम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। प्रशासन को इसके लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए।