नवगछिया : विक्रमशिला पुल पर बड़ा हादसा हुआ है। बीच पुल पर दौड़ रही एक कार में अचानक आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी कार खाक हो गयी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विक्रमशिला पुल पर नवगछिया से भागलपुर जा रही कार में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान मौके पर सनसनी फैल गयी। पुल पर आवागमन तत्काल बंद कर दिया गया। बीच पुल पर कार धू-धू कर जलती रही । पुल पर दोनों की तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी।

हालांकि राहत की बात ये है इस हादसे में किसी तरह की मानवीय क्षति नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने के तुरंत बाद कार में सवार लोग उतर कर भाग खड़े हुए। बमुश्किल उनकी जान बच सकी। फिलहाल पुलिस कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि तकनीकी वजहों से कार में अचानक आग लगी है।