बिहपुर : मध्य पंचायत के विक्रमपुर में दो पक्षो में जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। एक पक्ष के विक्रमपुर निवासी मोतीराम की ओर से बिहपुर थाने में जातिसूचक गाली गलौज और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है। आवेदन में बताया है कि जातिसूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। रॉड से मेरे सिर पर वॉर किया गया, जिससे मैं घायल हो गया।

आवेदन में पांच लोगों को नामजद एवं सात अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार एक मार्च को काली पूजा से मेला देखकर लौटने के क्रम में जमकर मारपीट की गई थी। जिसमें कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। वहीं दूसरे पक्षों ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जिसमें मिथलेश पोद्दार के द्वारा सामूहिक आवेदन दिया गया। जिसमें आठ नामजद समेत 30 से अधिक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।