नवगछिया : रंगरा थाने में कांड संख्या 102/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) ए/26 के तहत कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को डायल 112 को नवगछिया पुलिस जिले के रंगरा थाना क्षेत्र स्थित सधुआ गांव में मारपीट की सूचना मिली।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 की टीम सधुआ स्थित कब्रिस्तान मोड़ पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखते ही तीन व्यक्ति सामान लेकर भागने लगे।
हालांकि पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। भागते समय संदिग्धों द्वारा गिराए गए सामान की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मिसफायर गोली बरामद की।