नवगछिया के रसलपुर में एक साढ़ ने कई लोगों को मारकर घायल कर दिया। साढ़ के आतंक से कई दिनों से लोग डरे सहमे थे।
लगातार लोगों को घायल करने के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने मिलकर साढ़ को पकड़ कर वन विभाग को फोन किया। ग्रामीण गौतम यादव ने बताया कि साढ़ ने परेशान कर दिया था कई लोगों को मारकर घायल कर दिया था।