नवगछिया : पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त दो आरोपित गोपालपुर थाना के हरनाथचक निवासी रोहित कुमार यादव और शक्ति कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि नवगछिया थाना अंतर्गत लूट कांड के महज कुछ ही घंटे के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटी गयी मोबाइल बरामद किया.

नवगछिया थाना को सूचना मिली कि वादी आशीष कुमार (कंपाउंडर) को मरीज का इलाज कर अनुमंडल कारा नवगछिया गेट से आने के क्रम में कुछ अपराधियों द्वारा चाकू का भय दिखाकर पैसा एवं मोबाइल लूट लिया गया है.

त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया

सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपितों रोहित कुमार यादव व शक्ति कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूटी हुई मोबाइल भी बरामद किया गया.

गिरफ्तार आरोपित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि गलत संगत में आ जाने के कारण अपने दोस्तों के साथ स्मैक, गांजा आदि का नशा करता है. पैसा की कमी के कारण छोटी-मोटी चोरी, छीना-झपटी करते हैं. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.