नवगछिया : गुरुवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि 14 नवंबर के पांच बजे सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन भागलपुर से चार व्यक्ति ने मिलकर स्कॉर्पियो मानसी जाने के लिए रिजर्व किया है.

मानसी जाने के क्रम में खरीक चौक एनएच 31 पर उक्त चारों व्यक्ति ने मिलकर चालक को हथियार का भय दिखाकर स्कॉर्पियो लूट लिया. चालक भागलपुर साहेबगंज निवासी मो सिकंदर के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस ने लूटी हुई गाड़ी की दिशा में पीछा कर खगड़िया बस स्टेंड के पास से उसे बरामद किया. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.