नवगछिया और कटिहार जिला के सीमावर्ती दियारा क्षेत्र में गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर लूट के बाद गोलीबारी के मामले में पुलिस ने इस घटना में लूटे हुए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार कुर्सेला और रंगरा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित चांय टोला सहोरा दियारा निवासी अखिलेश मंडल का पुत्र सुमित कुमार, पास के ही अजमा मुककरी गांव के खतर सिंह के खेत की जुताई करने गया था। खेत और क्यारी बनाने के दौरान काफी रात हो गई।

इस बीच कुछ हथियारबंद लोग आए और बोले कि मेरा ट्रैक्टर खींचकर बाहर निकलना है थोड़ा ट्रैक्टर लेकर के चलो। ट्रैक्टर चला रहे सुमित ने कहा कि अभी मैं ट्रैक्टर चला रहा हूं। थोड़ी देर बाद निकाल दूंगा। लेकिन हथियारबंद लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर ट्रैक्टर सहित उसे किसी अन्य जगह पर ले जाने लगे। इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी होने पर आरोपी ने गोली चला दी।

गोली सुमित के पेट में लगी। सुमित ट्रैक्टर पर से किसी तरह जान बचाकर भागा और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने आरोपी का पीछा किया और रंगरा और कुर्सेला (कटिहार) पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर दोनों थाने की पुलिस पहुंचकर जानकारी ली।