नवगछिया :  लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में स्थानीय बाल भारती विद्यालय ,गौशाला रोड में छात्र प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का प्रारंभ लायन अध्यक्ष कमलेश जी अग्रवाल द्वारा लायन विश्व प्रार्थना के साथ किया गया।जिसके तहत शहीदों के शांति और पूर्व दिवंगत अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी की स्मृति में 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।जिसके बाद लायन्स क्लब सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा ने आए हुए अतिथिगण एवं समस्त अधिकारीगण का अभिवादन करते हुए आयोजित छात्र प्रेरणा शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को इस विषय की ओर आकृष्ट किया।

तद्पश्चात लायन चेयरपर्सन सह बाल-भारती कमिटी के अध्यक्ष लायन पवन सर्राफ ने प्रेरणा शिविर में पधारे हुए सफल व्यक्तियों की बातों,उनके अनुभव और उनसे कुछ सीख प्राप्त कर अपने जीवन मे एक नई ऊर्जा प्राप्त हेतु छात्रों से अपील की।

इसके बाद छात्र प्रेरणा शिविर के मुख्य वक्ता प्रो०इसराफिल साहब एवं प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ०बी०एल चौधरी ने इस शिविर में अपनी मेहनत,लगन,अनुभव ओर अपनी सफलता हेतु किये गए हर प्रयास व विचारों को छात्रों के साथ साझा किया।

जिसमें प्रो०इसराफिल ने छात्रों को एक लक्ष्य को साथ लेकर चलने ओर उसके प्रति कड़ी मेहनत को पूजा के समान करते रहने हेतु प्रेरित किया जो कि आपके जीवन की सफलता का आधार होगी।वही डॉक्टर बी०एल०चौधरी ने छात्रों को सुबह जल्दी उठने ओर रात को जल्द सोने हेतु सजग किया।उनके अनुभव के अनुसार प्रातः का समय पढ़ने हेतु ज्यादा उपयोगी और लाभप्रद है।साथ ही उन्होंने छात्रों को खान-पान की शैली में भी बदलाव हेतु आग्रह किया।वर्तमान समय मे ऐसा देखा जा रहा है कि बच्चे जंक फूड की ओर ज्यादा प्रभावित है।

Whatsapp group Join

जो आने वाले समय में कई बीमारियों का भी कारण बन सकता है,इसके लिये उन्होंने सादा व पोष्टिक भोजन करने,नित पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स की ओर भी रुचि रखने हेतु बच्चों को प्रेरित किया,जिससे बच्चे शिक्षित के साथ साथ शारीरक रूप से सक्षम ओर स्वस्थ रहें।
इन सभी बातों को सभी छात्रों के बीच रख एक नए अनुभव की भी प्राप्ति हुई।जिसके तहत क्लब परिवार आने वाले समय में हर सप्ताह छात्र प्रेरणा शिविर का आयोजन नगरपंचायत नवगछिया के हर विद्यालय में आयोजित करेंगे।

जो कि छात्र जीवन में एक संजीविनी का कार्य करेंगी।जिससे बच्चे अपने लक्ष्य को सफलता पूर्वक हासिल करने में कारगर सिद्ध होंगे।

अंत मे सबों के द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर इस शिविर को निरन्तर समय समय पर आयोजित करने हेतु संकल्प लिया गया।इस प्रेरणा शिविर में बाल भारती के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार रूंगटा क्लब के उपाध्यक्ष लायन बिनोद केजरीवाल,कोषाध्यक्ष लायन बिनोद चिरानियाँ,लायन प्रो०विजय कुमार लायन अशोक गोपालका,लायन रामप्रकाश रूंगटा,राजेश कुमार कानोडिया सहित विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह,डी०पी० सर एवं सभी शिक्षकगण मौजूद थे।