
नवगछिया में रविवार को लापता हुए किशोर का शव मंगलवार को खरिक थाना क्षेत्र के कोसी नदी स्थित चोरहर घाट में बरामद हुआ। मृतक की पहचान खगड़िया के महेशखुंट थाना अंतर्गत बिजली टोला निवासी बाल्मीकि चौरसिया के 15 साल के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राहुल रविवार को भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमपुर वार्ड-12 निवासी पिंटू चौरसिया के बेटे दिलखुश कुमार के साथ नहाने के लिए निकला था। दोनों किशोर जयरामपुर पास कोसी नदी में स्नान करने गए थे, जिसके दौरान वे लापता हो गए।
सोमवार सुबह भवानीपुर थाना क्षेत्र में कोसी नदी किनारे एक साइकिल, दो जोड़ी चप्पल और बच्चों के कपड़े (शर्ट-पैंट) बरामद हुए। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर इन सामानों की पहचान की। नदी में डूबने की आशंका जताई गई और परिजन समेत सैकड़ों ग्रामीण खोजबीन में जुट गए।
सूचना पर भवानीपुर थाना पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। सोमवार को काफी खोजबीन के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन मंगलवार को चोरहर घाट से राहुल का शव बरामद कर लिया गया। वहीं, दिलखुश कुमार की तलाश अभी भी जारी है। एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी में सर्च अभियान चला रही है।

गर्मी की छुट्टी में आया था ननिहाल
राहुल गर्मी की छुट्टियों में अपने नाना सुबोध मोदी के घर भ्रमपुर आया हुआ था। राहुल की मां गुलशन देवी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे दिलखुश घर में स्नान व भोजन करने के बाद राहुल के साथ साइकिल से निकला था।
देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। दो किशोरों के एक साथ लापता होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों के साथ ग्रामीण भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों की खोज में जुट गए। फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दिलखुश की तलाश में लगी हुई है।