नवगछिया  में 4 दिन से लापता एक 19 साल की छात्रा का शव मिला है। छात्रा का शव क्षत-विक्षत हालत में मकई के खेत से बरामद हुआ है। उसके हाथ रस्सी से बंधे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं, झाड़ियों से छात्रा का आधार कार्ड, साइकिल और कुछ एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। घटना रंगरा थाना क्षेत्र के सधुवा ढाला के पास की है।

परिजनों के मुताबिक, छात्रा 30 मई को दोपहर एक बजे के करीब घर से निकली थी। बिहार पुलिस का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कैफे गई थी। उसके बाद घर लौटकर नहीं आई।

घरवालों को छात्रा की मौत की सूचना तब मिली जब 3 जून यानी मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को मकई के खेत से दुर्गंध आने लगी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके से लडकी का शव बरामद किया।

पुलिस ने भी आशंका जताई है कि रेप के बाद छात्रा की हत्या की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। FSL की टीम भी जांच कर रही है।

घटनास्थल से बरामद छात्रा का साइकिल।
घटनास्थल से बरामद छात्रा का साइकिल।
घटनास्थल से छात्रा का आधारकार्ड बरामद किया गया है।
घटनास्थल से छात्रा का आधारकार्ड बरामद किया गया है।

रेप के बाद बेटी को मार डाला

मृतका के पिता ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए हमेशा आगे रहता था। जब भी पढ़ाई के सिलसिले में बाहर जाने के लिए पूछती तो मैं परमिशन दे देता था। पढ़ा-लिखाकर उसे अफसर बनाने का सपना था।’

‘पता नहीं किसकी नजर लग गई। आज उसकी लाश खेत में मिली है। हाथ बंधे हुए थे। कागज बिखरे थे। साफ है कि उसके साथ कुछ दरिंदों ने पहले दरिंदगी की। फिर उसे मार डाला।’

वहीं, भाई ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा…

QuoteImage

मेरी बहन ऑनलाइन फॉर्म भरने गई थी। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। लापरवाही से उसकी मौत हुई है। अगर समय रहते पुलिस खोजबीन करती, तो शायद आज वह जिंदा होती।’

QuoteImage

छानबीन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस।
छानबीन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस।

जांच के लिए FSL की टीम पहुंची

वहीं, रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया, ’30 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। हम तलाश कर रहे थे। आज सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक खेत से तेज दुर्गंध आ रही। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पुहंची।’

‘एक शव बरामद हुआ। परिजनों ने उसकी पहचान की। हाथ रस्सी से बंधे थे। शुरुआती जांच में दुष्कर्म और हत्या का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। FSL की टीम जांच कर रही है।’