
नवगछिया में समपार पर मंगलवार सुबह से नवगछिया थाना चौक से मंकदपुर चौक तक जाम लगा रहा। इस दौरान एफसीआई का खाद्यान्न लेकर आ-जा रहे ट्रकों की लंबी कतारें लगी रही, जिससे जाम लग गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रेलवे के पूर्वी फाटक के दोनों ओर ट्रकों सहित अन्य गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं। आने-जाने वाले लोगों को पांच मिनट का सफर तय करने में घंटों समय लग रहे थे। एक तरफ जहां मदन अहिल्या महाविद्यालय में इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए छात्राओं को भी जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं बाजार जाने वाले लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ा। जाम में फंसे अधिकांश लोग बिन मास्क लगाए हुए थे। बाद में नवगछिया पुलिस ने एक-एक कर वाहनों को निकलवाकर जाम हटवाया।