बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक अखिलेश कुमार झा के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने 56 हजार रुपए कैश और लाखों रुपए के जेवरात उड़ा लिए। घटना गुरुवार देर रात की है। मामले को लेकर शनिवार को पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि मैं 23 दिसंबर को जमीन की रजिस्ट्री कराने सपरिवार भागलपुर गया था। 24 दिसंबर की देर शाम जमीन रजिस्ट्री कराया और रात में वहीं रुक गया।
25 दिसंबर को घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य द्वार की कुंडी टूटी हुई थी और घर का समान बिखरा था। इस दौरान ट्रंक में रखे करीब 25 लाख के जेवरात, एलसीडी, लैपटॉप और 56 हजार रुपए गायब थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।

घटना की जानकारी मिलते ही बिहपुर विधायक ईं. कुमार शैलेन्द्र गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने मौके से नवगछिया एसपी स्वप्नाजी मेश्राम से बात कर मामले का खुलासा करने की मांग की है। एसपी ने उन्हें आश्वासन देते हुए शीघ्र मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। वहीं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।