
नारायणपुर अंचल में तैनात रहे राजस्व कर्मचारी नीलांबर मिश्र पर रिटायर होने के बाद कार्रवाई हुई है। उन पर नारायणपुर चकरामी के अमित कुमार ने जमीन दाखिल खारिज के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इसका ऑडियो भी दिया, बाद में पांच जनवरी 2023 को प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। इस आरोप के अलावा भी कुल छह आरोप उन पर लगे थे, जिसकी जांच चल रही थी। उन सभी बिंदुओं पर जांच के बाद यह कार्रवाई हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हालांकि वह 31 दिसंबर 2024 को रिटायर हो चुके हैं। लेकिन विभागीय कार्यवाही चल रही थी, जिसे अब एक्शन लेने के बाद डीएम ने समाप्त कर दिया है। इसमें डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कार्रवाई करते हुए उपादान की राशि में 30 प्रतिशत कटौती का दंड दिया है।
डीएम ने अपने आदेश में लिखा है कि रिटायर कर्मचारी को कार्य के दौरान जब वह निलंबित थे, उस अवधि का जीवन निर्वाह भत्ता के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता नहीं मिलेगा। डीएम ने अपने आदेश में यह भी लिखा है कि ओरोपित कर्मी के विरुद्ध साक्ष्य के रुप में ऑडियो में रिश्वत की मांग है। यह एक गंभीर कदाचार है। जिसके लिए कार्यवाही नहीं होने पर अन्य कर्मचारियों में भी गलत संदेश जाएगा।