
नवगछिया के रंगरा प्रखंड के दियारा उत्तर और दक्षिण पंचायतों के ग्रामीणों ने रामनवमी के दिन डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए शिलान्यास किया। यह शिलान्यास सिमरिया चौक के पास किया गया। लंबे समय से इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे ग्रामीणों ने मिलकर पूरा करने का निर्णय लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम में विधायक गोपाल मंडल ने नारियल फोड़कर कॉलेज के निर्माण का शुभारंभ किया। रंगरा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य शबाना आजमी भी वहां थीं।
विधायक ने बताया कि यह कदम शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, और उन्होंने विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया। शबाना ने ग्रामीणों की मेहनत की सराहना की। पहले भी दियारा क्षेत्र में उन्होंने उच्च विद्यालय की स्थापना की थी, जो अब राजकीय विद्यालय है।.