नवगछिया : रंगरा साहयक थाना क्षेत्र के कटरिया ओवर ब्रीज के पास मिले अज्ञात शव का शिनाख्त कर लिया गया है. मृतक खरीक थाना क्षेत्र के नया टोला भवनपुरा निवासी स्व रामप्रकाश मंडल का पुत्र निर्दोष कुमार मंडल है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर शव की तस्वीर वायरल किए जाने के बाद परिजनों ने रंगरा थाना आकर शव की शिनाख्त निर्दोष कुमार मंडल के रूप में की है. पुलिस से जानकारी मिली है कि निर्दोष 15 अगस्त को अपने ससुराल रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुवा गांव गया था.

कहां जा रहा है कि वह शौच करने के लिए कटरिया ओवर ब्रिज के पास गया था जहां एक अज्ञात ट्रेन के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई. रंगरा के थानाध्यक्ष दारोगा राजेश ने बताया कि सबका शिनाख्त करने वाले परिजनों को सब सौंप दिया गया है इस बाबत रंगरा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है