रंगरा – रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद्र में गुरुवार से कोविड 19 से बचाव के लिये वैक्सिनेशन शुरू हो गया है. गुरुवार को कुल 100 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सिनेशन किया गया है. रंगरा पीएचसी में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी रंजीत कुमार को टीका लगाया गया.

टीकाकरण कार्य का उद्घाटन रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया था. टीकाकरण को लेकर रंगरा पीएचसी में तीन कक्ष बनाये गए थे और एहतियात के तौर पर सभी प्रकार की व्यवस्था की गई थी.

रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि टीकाकरण के बाद सभी स्वास्थ्यकर्मियों की स्थिति सामान्य थी. टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, स्वास्थ्य कर्मियों बबलू कुमार, रंजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुधीर कुमार और अन्य की भी भागीदारी रही.

Whatsapp group Join