
नवगछिया : बुधवार की रात, रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव के एक बासा के निकट झाड़ी से चार सुतली बम पुलिस ने बरामद किए। इनमें से एक बम के फटने से गांव में एक छह वर्षीय बच्चा घायल हो गया है, जिसका उपचार रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
इस घटना के संबंध में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। गुरुवार की सुबह, पटना से आई बम निरोधक टीम ने तीन बमों को निष्क्रिय कर दिया।
एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सभी बमों को पानी से भरी बाल्टी में रखा गया था। यह अभी पता लगाया जा रहा है कि झाड़ी में बम किसने और किस उद्देश्य से रखे थे। रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि ये बम सधुआ गांव में घर के समीप पाए गए थे।