
रंगरा ओपी के मुरलीचौक के पास हथियार के बल पर बदमाशों ने स्कॉर्पियो लूट ली और चालक को हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया। सूचना पर मानसी में पुलिस ने स्कॉर्पियो बरामद कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ कर फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रंगरा थानाध्यक्ष राजेश ने बताया कि मंगलवार देर रात पूर्णिया से बदमाश खगड़िया जाने के लिए भाड़े पर स्कॉर्पियो लिया था। रास्ते में रंगरा चौक के मुरली के पास बदमाशों ने हथियार के बल पर चालक को कब्जे में ले लिया और हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया। बदमाश स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। रात में गश्ती दल की नजर चालक पर पड़ी तो उससे घटना की जानकारी ली गयी। इसके बाद आसपास के सभी थानों को अलर्ट किया गया। एसपी के निर्देश पर नवगछिया इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा के नेतृत्व में रंगरा ओपी प्रभारी राजेश राम ने दलबल के साथ बदमाशों का पीछा किया।
सभी थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की गयी, लेकिन लुटेरे सभी चेकपोस्ट पर पुलिस को चकमा देकर भागते चले गये। इसी बीच मानसी पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोककर जांच की। इस दौरान दो लुटेरे भाग निकले, जबकि दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि लूट का सरगना मानसी निवासी एक गैरेज मिस्त्री है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाश लतरा का नंदू यादव और महेशखूंट के मदारपुर निवासी आर्यन कुमार है। नवगछिया एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर नवगछिया और खगड़िया में छापेमारी की जा रही है। कटिहार व नवगछिया में लूटे गये कई वाहन बरामद होने की सूचना मिल रही है। मामले को ले एसपी गुरुवार को प्रेसवार्ता करेंगी।