
रंगरा : रविवार की शाम 6 बजे के करीब एक बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार मां बेटे को रौंद डाला. जिससे कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार युवक आंशिक रूप से घायल हो गया. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा चौक से कटरिया स्टेशन जाने वाले सड़क मार्ग की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सधुआ निवासी राधा देवी (60 वर्ष) पति शिवनंदन रजक के रूप में की गई है मृतका घायल युवक रतन कुमार की मां है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना की शिकार हुई मां बेटा रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव स्थित अपने रिश्तेदार से मिलकर सधुआ स्थित अपने घर बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से अनियंत्रित गति से आ रही बेलगाम ट्रैक्टर ने सामने से रौंदते हुए निकल गए.
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को रंगरा पीएससी में इलाज के लिए पहुंचया. जबकि महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछीया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. वहीँ दूसरी तरफ दुर्घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.