नवगछिया। रंगरा प्रखण्ड में हो रहे पंचायत चुनाव में बोगस कराने की शिकायत करते हुए मतदाताओं ने अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय भीमदास टोला कमरा नं. 1 मतदान केन्द्र संख्या 98 में मतदानकर्मियों को बन्द कर भवन में बाहर से ताला जड़ दिया।

मतदाताओं की शिकायत थी कि 5 बजे के बाद एक प्रत्याशी द्वारा 100 फर्जी वोटर को लाइन में लगाकर मतदान करवाया गया। इसकी शिकायत भी वरीय पदधिकारियों को की गयी और मतदान रद्द करने की मांग की गई।

मतदाताओं ने इसको लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। घटना की सूचना पर वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ताला खुलवाकर कर्मियों सहित ईवीएम, मतदानपेटी को सुरक्षित लाया गया।

इस संबंध में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मतदानकर्मियों को बंधक नहीं बनाया गया था। मतदान होने के बाद सुरक्षाकर्मी चले गए तो कुछ लोगों ने मतदन केन्द्र में बाहर से ताला लगा दिया था। सभी कर्मियों सहित ईवीएम को सुरक्षित लाया गया है।

Whatsapp group Join