
ढोलबज्जा: ढोलबज्जा के कृष्ण नगर धोबिनियां में, सोमवार को रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव उर्फ संजीव यादव ने एक कृष्ण मंदिर का उद्घाटन कर वहां जनसभा को संबोधित किया. सभा संबोधन के दौरान मोती यादव ने ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए, वहां के लोगों की मांगों का समर्थन किया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!साथ हीं उपस्थित लोगों से कहा है कि- आगामी विस चुनाव में यदि लोगों ने अपना प्यार व समर्थन देकर मुझे विधानसभा भेजती है तो, ढोलबज्जा को किसी भी हाल में प्रखंड बनाऊंगा और गोपालपुर विधानसभा में चौमुखी विकास का कार्य करूंगा. मौके पर समाजसेवी विनीत आनंद, सोनू कुमार, सुदर्शन कुमार व संतोष कुमार के साथ अन्य युवा लोग उपस्थित थे.
वही भगवानपुर गांव निवासी भविष मंडल (56) की आकस्मिक निधन हो जाने के बाद सोमवार को रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव ने शोकाकुल परिजन राकेश कुमार व भावेश के पुत्र एस सुशांत, शुभम कुमार व प्रशांत कुमार कन्हैया से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. मोती यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम साथ हैं समाज से आज एक निर्भीक और ईमानदार व्यक्ति खो गया जिसकी कमी हमेशा दिलों में खलती रहेगी. मौके पर विनीत आनंद, विक्रम स्वर्णकार, दीपक राम, सोनू कुमार, संतोष गुप्ता, दीपक यादव व संतोष कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.