नवगछिया : कोरोना काल में नोडल पदाधिकारी के दायित्वों के निर्वहन, एसओपी का पालन नहीं कराने और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना समेत कई आरोपों को लेकर रंगरा चौक के पूर्व सीओ जितेंद्र प्रसाद राम को 2020 वर्ष में निंदन की सजा दी गई है।
वे अभी सासाराम में चकबंदी पदाधिकारी के रूप में पदस्थ हैं। उनके खिलाफ 2020 में समाहर्ता ने प्रपत्र क गठित कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा था। विभाग ने विभागीय कार्यवाही की फाइनल रिपोर्ट और संकल्प की कॉपी भागलपुर के समाहर्ता को उपलब्ध कराया है।