नवगछिया : पुलिस ने गोलीबारी करने के दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में एसपी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि 17 सितंबर को तेतरी निवासी उर्वशी देवी पति दिलीप राय ने लिखित आवेदन दिया गया की उनके बेटे के मोबाइल पर मनीष कुमार पिता मन्नी सिंह घर पकड़ा ने कॉल कर रंगदारी मांगी।
इसका विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई और उनके द्वारा पूर्व में भी रंगदारी की मांग की गई थी। पुन: मनीष कुमार अपने दो साथियों के साथ मिलकर इनके घर पर आकर घर के गेट के सामने फायरिंग करते हुए भाग गया।
इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। 27 अक्टूबर को कांड के प्राथमिक अभियुक्त मनीष सिंह और बंटी कुमार पिता सिकंदर दास दोनों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।













Leave a Reply