
नवगछिया क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्व. किशोर साह मेमोरियल नवगछिया यूथ टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नवगछिया यूथ और नारायणपुर यूथ के बीच कचहरी मैदान नवगछिया में खेला गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!टॉस जीतकर नवगछिया की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 192 रन बनाई। पीयूष ने 74, कृष्णा ने 24, बादल ने 26 रन का योगदान दिया। जवाब में नारायणपुर यूथ की टीम 16 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नवगछिया यूथ टीम ने 71 रन से नारायणपुर यूथ टीम को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।
समापन समारोह में नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, मुख्य अतिथि नवगछिया नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर डब्लू यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने नवगछिया टीम को 5100 और नारायणपुर टीम को 2100 रुपये की नगद राशि इनाम में दी।