नारायणपुर । प्रखंड की जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत में पहाड़पुर कुशहा बांध पर युवक को मेला दिखाने के बहाने ले जाकर गोली मारने और चाकू के गोदने के मामले में मौजमाबाद निवासी घायल युवक के पिता राजेश पासवान ने दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि शाहपुर निवासी मुकेश दास, संतोष दास सहित तीन अज्ञात शनिवार की शाम लगभग आठ बजे को उसके पुत्र अभिषेक पासवान को मेला दिखाने सतीशनगर काली मंदिर ले गए। पहाड़पुर कुशहा बांध पर पांच गोली मारने के बाद चाकू से गला रेता।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखे के पीछे डाला जाएगा। घायल युवक का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को गोली मारने की ग्रामीणों में चर्चा है।