नवगछिया : अनुमंडल सभागार में गुरुवार को मुहर्रम और श्रावणी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ उत्तम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुहर्रम को अनुमंडल क्षेत्र में शांति और सद्भाव के साथ मनाने को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
एसडीओ ने बताया कि मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं एसडीपीओ ओमप्रकाश ने अखाड़ा समिति के सदस्यों से अपील की कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान किसी प्रकार का धारदार हथियार का प्रदर्शन नहीं किया जाए। अखाड़ा समिति के खलीफा, अध्यक्ष को मुहर्रम जुलूस के लिए लाइसेंस हर हाल में 14 जुलाई तक आवेदन लेने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिए गए।
मौके पर डीसीएलआर और नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, भाजपा महामंत्री मुकेश राणा पारसनाथ साहु, जिला परिषद सदस्य विपीन मंडल, उषा मिश्रा, विजय मंडल, मो. इरफान मो. ग्यास अली मो. आजाद मो. शाहजहां शंकर यादव आदि मौजूद रहे।