ढोलबज्जा: रूपौली प्रखंड के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय लालगंज से मोहनपुर व रूपौली जाने वाली सड़क मार्ग पर कदम गाछ मोर समीप बुधवार को सवारी से भरे एक टेंपो बाढ़ के पानी की तेज बहाव के कारण पलट कर अथाह पानी में चला गया. जहां चीख-पुकार के साथ अफरा-तफरी मच गई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चीख-पुकार सुन आस-पास काम कर रहे दर्जनों लोग दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे और अपने सूझबूझ व साहस के साथ टेंपो पर सवार सभी यात्री लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया.

वहीं काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो को भी पानी से बाहर निकाला गया. ज्ञात हो कि- घटनास्थल समीप सड़क के ऊपर से करीब दो-तीन फीट तक बाढ़ का पानी बह रहा है. जहां लोग जान को जोखिम में डालकर मोहनपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच पानी के तेज बहाव ने टेंपो पलट को पलटा दी थी