नवगछिया:  प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने नवगछिया में अत्याधुनिक स्टेडियम (स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर) के निर्माण की घोषणा की थी। इसे लेकर कवायद तेज हो गई है। बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (बीएसबीसीसीएल) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई)/खेलो इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड का उपयोग करके अग्रणी निर्माण कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की हैं। इसका प्राथमिक लक्ष्य बिहार में बुनियादी खेल सुविधाओं को मजबूत करना और राज्य की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का अवसर प्रदान करना है। लगभग 23 करोड़ 40 लाख रुपये की अनुमानित लागत (डीपीआर) से बनने वाला यह स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर न केवल एक खेल परिसर होगा, बल्कि यह खेल प्रशिक्षण, प्रतियोगिता और सामुदायिक जुड़ाव का एक केंद्र बनेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

समयबद्ध कार्यप्रणाली और आगामी कदम बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने इस परियोजना को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में पांच जून को एक प्री-बिड मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें संभावित निविदाकर्ताओं ने अपनी शंकाओं का समाधान किया। निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया 25 मई 2025 को शुरू की गई थी। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून 2025 निर्धारित की गई है। निवेदकों को अपने भौतिक दस्तावेजों को 30 जून को जमा करना होगा। इसके बाद तकनीकी और वित्तीय बोलियों का मूल्यांकन किया जाएगा। जिस एजेंसी को टेंडर मिलेगा उसे 15 माह की अवधि में डीपीसी मोड में सारे निर्माण कार्य को पूरा कर इसे जिला प्रशासन को सौंपना होगा। प्रस्तावित पुनर्निर्माण में निम्नलिखित प्रमुख तत्व शामिल होंगे सिंथेटिक मल्टी-स्पोर्ट कोर्ट: 22.0 मीटर x 38.0 मीटर के विशाल क्षेत्र में फैला यह कोर्ट विभिन्न खेलों के लिए उपयुक्त होगा, जो खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण का अवसर देगा। बहुद्देशीय हॉल (जी 1): 2327 वर्गमीटर में फैला यह आधुनिक हॉल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस जैसे इनडोर खेलों के लिए आदर्श होगा। इसमें खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए पर्याप्त स्थान होगा।

प्रशासनिक भवन (केवल भूतल): 434.74 वर्गमीटर का यह भवन सुचारू संचालन सुनिश्चित करेगा, जिसमें कार्यालय, बैठक कक्ष और अन्य आवश्यक प्रशासनिक सुविधाएं होंगी। सहायक ब्लॉक: 200 वर्गमीटर का यह ब्लॉक सहायक सेवाओं, जैसे चेंजिंग रूम और उपकरणों के भंडारण के लिए समर्पित होगा। सार्वजनिक शौचालय: 75 वर्गमीटर की प्रत्येक इकाई के साथ पर्याप्त और स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था होगी। गार्ड रूम: सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 20 वर्गमीटर के दो गार्ड रूम प्रवेश और निकास बिंदुओं पर स्थित होंगे। सुरक्षित बाउंड्री वॉल: 1500 मिमी ऊंची दीवार और 600 मिमी ऊंची एमएस ग्रिल के साथ एक मजबूत बाउंड्री वॉल पूरे परिसर को सुरक्षित रखेगी। जिसमें आवश्यकतानुसार 2100 मिमी ऊंचे स्टील गेट और मुख्य प्रवेश व निकास पर दो गेट कॉम्प्लेक्स भी होंगे।

सीमेंट कंक्रीट आंतरिक सड़क और फुटपाथ: कम से कम 200 मिमी की मोटाई वाली उच्च गुणवत्ता वाली सीमेंट कंक्रीट की सड़कें और फुटपाथ परिसर के भीतर सुगम आवाजाही सुनिश्चित करेंगे। जीएसबी बेस पार्किंग क्षेत्र: 80 मिमी मोटी एम-40 पेवर ब्लॉक के साथ निर्मित यह पार्किंग क्षेत्र दोपहिया और चार पहिया दोनों वाहनों के लिए पर्याप्त स्थान प्रदान करेगा। अन्य सुविधाएं: इसके अलावा, संदर्भ के लिए संलग्न वास्तुकला ड्राइंग में विस्तृत अन्य आधुनिक सुविधाएँ और गतिविधियां भी शामिल होंगी, जो स्टेडियम को एक पूर्ण खेल परिसर बनाएंगी। नवगछिया पुलिस केंद्र के समीप बनेगा खिलाड़ियों के लिए यह मेगा प्रोजेक्ट सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में की गयी घोषणा के तुरंत बाद ही जिला प्रशासन और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड इसके लिए भूमि चिह्नित करने के लिए जुट गया था। आखिरकार इसके लिए भूमि जिला के नवगछिया अनुमंडल स्थित पुलिस केंद्र के समीप चिह्नित की गयी है। इसके बाद भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण किया गया। जिसमें 90 मीटर गुना 85 मीटर की भूमि पर इस स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) का निर्माण किया जाना है।

जिसमें आउटडोर सिंथेटिक मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, इंडोर स्टेडियम, टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, अधिकारियों-पदाधिकारियों का कार्यालय भी मौजूद रहेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर में योगा और फिटनेस का भी रखा गया है ख्याल नवगछिया में बनने वाले स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में लगभग सभी स्पोर्ट्स का खास ख्याल रखा जाएगा। आउटडोर में क्रिकेट छोड़ लगभग सभी तरह के खेल का आयोजन हो सकेगा। वहीं इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन सहित कई अन्य खेलों का आयोजन हो सकेगा। इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर में एक एम्युनिटी सेंटर का भी निर्माण किया जाना है। जिसमें लोग योग, कसरत, फिटनेस, वार्मअप और जिम जैसी गतिविधि कर सकेंगे। कोट: नवगछिया पुलिस केंद्र के पास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) का निर्माण किया जाना है। इसके लिए निविदा जारी कर दी गयी है। कई बार संशोधन के बाद 29 जून को निविदा दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। बिहार सरकार की इस बहुआयामी योजना में कई तरह की सुविधा खेल और खिलाड़ियों को मुहैया करायी जायेगी। – बीरेश आदित्य, डीजीएम, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, भागलपुर