नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न सरकारी कार्यालय और भवनों में 30 नवंबर तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। बिजली कंपनी के कार्यपालक पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अब तक 40 फीसदी स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। शेष जगहों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में 6 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जो स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं करा रहे हैं।
उनकी बिजली काट दी गई है। इसकी जांच की जा रही है, ताकि पता चले कि कहीं वे लोग चोरी से तो बिजली का उपभोग नहीं कर रहे। सबसे अधिक गोपालपुर प्रखंड में 1800 उपभोक्ताओं ने मीटर रिचार्ज नहीं कराया है।
नवंबर में बिजली चोरी के आरोप में 23 लोगों पर केस किया गया है। उनसे 4 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। वहीं बिल का भुगतान नहीं करने पर 225 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है। शहरी क्षेत्र में 5 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 25 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों की बिजली काटी गई है।