नवगछिया में मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में रेपिड एंटीजन किट से 35 लोगों की जांच की गयी। इसमें 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। प्रभारी ने बताया कि इसमें पूर्व में संक्रमित अस्पताल के पूर्व डाटा ऑपरेटर की पत्नी व बेटी की संक्रमित पायी गयी। वहीं ढोलबज्जा के दो, धर्मशाला रोड के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसमें अधिकांश पूर्व के मरीज की चेन के है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोपालपुर में चार व रंगरा में चार पॉजिटिव मिले

गोपालपुर पीएचसी में मंगलवार को रेपिड एंटीजन किट से 25 लोगों की जांच की गयी, जिनमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। सभी बड़ी मकंदपुर के एक ही परिवार के लोग हैं, जो पूर्व में संक्रमित हुए मरीज की चेन के हैं। वहीं रंगरा पीएचसी में 25 लोगों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उसमें वैक्सिन ढोने वाले के परिवार के दोनों लोग हैं।

नारायणपुर में दो कोरोना संक्रमित मिला

नारायणपुर। प्रखंड के पीएचसी में मंगलवार को पीएचसी पदाधिकारी डॉ. विजेंद्र कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में बैंक कर्मी सहित छह लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। सोमवार को 40 लोगों की जांच की गयी थी।

खरीक में एक संक्रमित मिला

खरीक। खरीक पीएचसी में मंगलवार को 25 लोगों की जांच लैब टेक्नीशियन डॉ. राजकिशोर साह ने जांच की। इसमें एक वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। संक्रमित साठ वर्षीया महिला बरारी की रहने वाली है।