Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG-20160519-WA0007

नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया थाना चौक के पास स्थित नवनिर्मित सतसंग भवन का उद्घाटन संतमत के वर्तमान आचार्य हरिनंदन बाबा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित भवन के शिलापट्ट का अनावरण किया. मौके पर अपने प्रवचन में उन्होंने नवगछिया के संतसंगियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मनुष्य को भक्ति और सतसंग छोड़ना नहीं चाहिए. जीवन कल्याण के लिए इसका कोई विकल्प नहीं है. इस अवसर पर अध्यक्ष मोहन रुंगटा, श्रीलाल कानोडिया, श्यामसुंदर केडिया, गोपी यादव, फूल बाबा, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती आदि अन्य भी थे