नवगछिया : बाजार के मुख्य सड़क पर मारवाड़ी विवाह भवन के पास मंगलवार को अनियंत्रित मोटरसाइकिल से ठोकर लगने के कारण दर्जी मोहम्मद साबिर (75 वर्ष) पिता मोहम्मद मुशर्रफ घर मुमताज मोहल्ला की मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता सुबह नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गए थे।

मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस आने के दौरान मारवाड़ी धर्मशाला के पास मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार ठोकर मारी, जिससे वह गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।

आसपास के लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक दर्जी का काम करता था। हालांकि उम्र अधिक हो जाने के कारण इन दिनों दर्जी का काम छोड़कर एक ट्रेलर मास्टर के यहां बैठकर कपड़ा कटिंग की जानकारी मास्टर को देता था।

नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में वृद्ध की मौत के मामले में परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन देने की बात बोले है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।