नवगछिया । खगड़ा वाली मां बम काली और रंगरा के भवानीपुर की दक्षिणेश्वर काली की प्रतिमा का धूमधाम और भक्ति-भाव के साथ शनिवार को विसर्जन संपन्न हुआ। विसर्जन के दौरान वातावरण में धार्मिक गीतों और जयकारों की गूंज सुनाई दी।

श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी और उनसे सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। खगड़ा में विसर्जन के लिए मां बम काली की प्रतिमा को भव्य झांकी के रूप में सजाया गया, जिसमें रंग-बिरंगे फूलों से सजावट की गई थी। जैसे ही प्रतिमा को नगर में भ्रमण के लिए निकाला गया, वैसे ही पूरा नगर भक्तिमय माहौल से भर उठा।